Deoghar news : रामनवमी में 19 बजरंगबली मंदिरों में नगर निगम करेगा टैंकर से पानी की व्यवस्था

संवाददाता, देवघर. धार्मिक नगरी देवघर में रामनवमी धूमधाम से मनाया जायेगा. इस अवसर पर जिले के सभी बजरंगबली मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन किया जायेगा. नगर निगम की ओर

By DINKAR JYOTI | April 4, 2025 8:40 PM
an image

संवाददाता, देवघर. धार्मिक नगरी देवघर में रामनवमी धूमधाम से मनाया जायेगा. इस अवसर पर जिले के सभी बजरंगबली मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन किया जायेगा. नगर निगम की ओर से मंदिरों के आसपास सुविधाएं देने की जोरशोर से तैयारी की जा रही है. निगम जल शाखा की ओर से शहरी क्षेत्र के सर्वाधिक भीड़ वाले 19 मंदिरों को चिह्नित किया गया है. यहां पर पानी की किल्लत दूर करने के लिए टैंकर से पानी की व्यवस्था की जायेगी. इस संबंध में नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा ने बताया कि रामनवमी में भक्तों को कोई दिक्कत नहीं होगी. इसके लिए नगर निगम के सभी शाखाओं के प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. भक्तों को पानी समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा. इसके लिए जल शाखा के कनीय अभियंता सुमन कुमार को सर्वाधिक भीड़ वाले 19 बजरंग बली मंदिरों में टैंकर से पानी की व्यवस्था करने को कहा गया है. इसमें जमुनाजोर महावीर अखाड़ा, बजरंगी चौक बजरंग बली मंदिर, बाजला चौक बजरंग बली मंदिर, बिलासी चकाचक बजरंगबली मंदिर, बाइपास रोड बिलासी पंचमुखी बजरंगबली मंदिर, तिवारी चौक बजरंग बली मंदिर, जलसार रोड टीवी अस्पताल बजरंग बली मंदिर, झौंसागढ़ी बरगाछ बजरंग बली मंदिर, नोलखा बजरंगबली मंदिर, कुंडा मोड़ बजरंग बली मंदिर, चंदाजोरी बजरंगबली मंदिर, सत्संग चौक बजरंग बली मंदिर, नंदन पहाड़ बजरंगबली मंदिर, साकेत बिहार बजरंग बली मंदिर, कचहरी कैंपस बजरंगबली मंदिर, रेलवे स्टेशन बजरंग बली मंदिर, सुभाष चौक बजरंग बली मंदिर, बंपास टाउन बजरंगबली मंदिर, पुरनदाहा दुर्गा मंदिर के पास बजरंगबली मंदिर शामिल है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version