मधुपुर . स्थानीय रेलवे परिसर स्थित कार्यालय में पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस मधुपुर शाखा की मासिक बैठक शाखा अध्यक्ष रजनीकांत व सचिव सरोज कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. मौके पर रेल कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई. बैठक में इंजीनियरिंग विभाग में यात्रा भत्ता आठ किमी से बढ़ाकर 16 किमी करने, एलडीसी ओपन व एनपीएस रद्द कर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग कर्मियो ने की, साथ ही गिरिडीह रेलवे क्वार्टर में बरसात का पानी घुस जाने की समस्या पर चर्चा करते हुए उसे दुरुस्त करने की मांग की. मासिक बैठक में कई नये कर्मी ने पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस में अपने आस्था व्यक्त करते हुए सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता लेने वालों में इंजीनियरिंग विभाग जसीडीह के कनीय अभियंता न्यूटन कुमार, कैरेज एंड वैगन के मधुपुर के सुनील कुमार महतो, देवघर के वीरेंद्र को फूल माला पहनकर कांग्रेस यूनियन में स्वागत किया गया. मौके पर रंजीत मोदी, रितेश पांडे, गुड्डू, अमन मंडल, सुमन कुमारी, सुजीत सिंह, भुवनेश्वर कुमार, पंकज चंद्र, मिहिर सौरभ, वाल्मीकि मंडल, संजय बासफोर्ड समेत सिमुलतला, जसीडीह, देवघर, दुमका, मधुपुर, विद्यासागर के दर्जन भर रेल कर्मचारी गण उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें