Deoghar news : रेलवे ने दो रेल कर्मियों को गौरव मंडल पुरस्कार से किया सम्मानित

संवाददाता, देवघर . आसनसोल डिवीजन ने दाे रेल कर्मियों को उत्कृष्ठ कार्य करने पर आसनसोल मंडल के डीआरएम की ओर से सम्मानित किया गया है. इसमें इलेक्ट्रिक लोको पायलट (मेल/एक्सप्रेस)आसनसोल

By RAJIV RANJAN | May 3, 2025 10:44 PM
an image

संवाददाता, देवघर . आसनसोल डिवीजन ने दाे रेल कर्मियों को उत्कृष्ठ कार्य करने पर आसनसोल मंडल के डीआरएम की ओर से सम्मानित किया गया है. इसमें इलेक्ट्रिक लोको पायलट (मेल/एक्सप्रेस)आसनसोल के शस्ती चरण साहा और सीनियर असिस्टेंट लोको पायलट/आसनसोल सत्येंद्र नारायण शर्मा ने बीते पांच मार्च को ट्रेन नंबर 18450 डाउन पटना-पुरी बैद्यनाथधाम एक्सप्रेस में ड्यूटी के दौरान संभावित अप्रिय घटना को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. यह ट्रेन जोड़ामो स्टार्टर सिग्नल को पार करने के बाद किमी नंबर 282/16 पर जोड़ामो और निमचा के बीच न्यूट्रल सेक्शन से गुजर रही थी इस दौरान करीब 13:48 बजे, लोको पायलट और सहायक लोको पायलट दोनों ने अप मेन लाइन पर ओवर हेड इक्विपमेंट तार से लटके हुए तिरपाल को देखा, जिसके पैंटोग्राफ के साथ उलझने से बड़ी घटना हो सकती थी. इसके बाद उन्होंने तुरंत गंभीरता से लेते हुए पावर एंड ट्रैक्शन कंट्रोल को सूचित किया, और अप लाइन पर तुरंत एक पावर ब्लॉक लिया गया, और तिरपाल को हटाया गया इसके बाद ट्रेन का परिचालन किया गया. इसके लिए असनसोल डिवीजन के डीआरएम चेतना नंद सिंह ने शस्ती चरण साहा और सत्येंद्र नारायण शर्मा को मार्च 2025 महीने के लिए संयुक्त रूप से गौरव मंडल पुरस्कार से सम्मानित किया है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version