Deoghar news : सब्जी उत्पादक किसानों के बीच आपदा प्रबंधन विभाग ने बांटे चेक

मधुपुर . प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से पिछले डेढ़ माह पूर्व हुई ओलावृष्टि से सब्जी उत्पादन करने वाले किसानों को हुई क्षति का

By BALRAM | July 4, 2025 9:28 PM
an image

मधुपुर . प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से पिछले डेढ़ माह पूर्व हुई ओलावृष्टि से सब्जी उत्पादन करने वाले किसानों को हुई क्षति का भुगतान किया गया. किसानों की फसल को हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रखंड के 78 किसानों के बीच एक लाख 42 हजार 664 रुपये का चेक पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने वितरण किया. मौके पर पूर्व सांसद ने कहा कि जब गांव के किसान मजबूत होंगे तभी देश मजबूत होगा. अन्नदाताओं को सरकार से हर संभव मदद और सहयोग मिलना चाहिए.

हाइलाइट्स

॰ओलावृष्टि से नष्ट हुई सब्जी की फसल का मिला मुआवजा॰78 किसानों के बीच वितरित किये गये 1.42 लाख के चेक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version