वरीय संवाददाता, देवघर . सड़क हादसे में एक 80 वर्षीया वृद्धा की मौत हो गयी. मृत महिला का नाम रोहिणी देवी है, जो जमुई जिला के बटिया गांव की रहने वाली बतायी जाती है. घटना के संदर्भ में परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को अहले सुबह रोहिणी देवी बाइक पर सवार होकर बटिया से किसी काम से देवघर आ रही थी. घर से कुछ दूर जाने के बाद ही अचानक से बाइक असंतुलित हो कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में पहले तो वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गयी. वहीं प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें सुबह बेहतर इलाज के लिए आनन-फानन में गंभीर अवस्था में देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया. यहां ऑन डयूटी चिकित्सक ने प्रारंभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक के मृत घोषित किये जाने के बाद परिजनों ने बगैर पोस्टमार्टम कराये शव को अपने साथ लेकर बटिया लौट गये. अस्पताल प्रबंधन की ओर से घटना की जानकारी बैद्यनाथधाम ओपी को दे दी गयी है. वहीं दूसरी घटना में देवीपुर थाना क्षेत्र के महुआटांड़ निवासी मुकेश कुमार सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायल मुकेश को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किये जाने के बाद घायल को वार्ड में भर्ती कर दिया है. फिलहाल इलाज जारी है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मुकेश घर से बाइक लेकर किसी काम के सिलसिले में निकला था. घसको मोड़ के समीप विपरित दिशा से आ रही बाइक व इसकी बाइक के बीच भिंड़त हो गयी, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं दूसरा बाइक चालक आंशिक रूप से चोटिल हुआ. घटना की जानकारी देवीपुर थाना की पुलिस को दे दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें