Deoghar news : शहर में प्रवेश करते ही कांवरियाें को धूप व बारिश से मिलेगी राहत, रूट लाइन पर लगाये जा रहे पंडाल

संवाददाता, देवघर . श्रावणी मेला की तैयारी देवघर में जोरों से चल रही है. पूरे मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा का काम चल रहा है. कांवरिया पथ से जैसे

By AMARNATH PODDAR | June 27, 2025 8:46 PM
an image

संवाददाता, देवघर . श्रावणी मेला की तैयारी देवघर में जोरों से चल रही है. पूरे मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा का काम चल रहा है. कांवरिया पथ से जैसे ही कांवरिया खिजुरिया गेट से शहर में प्रवेश करेंगे तो उन्हें धूप व बारिश से राहत मिलेगी. खिजुरिया गेट से बीएन झा रोड तक पंडाल लगाये गये हैं. कांवरिये आराम से शिवगंगा की ओर जायेंगे. शिवगंगा में स्नान कर कांवरिये रुट लाइनिंग में जायेंगे तो, वहां भी पूरे मार्ग में पंडाल बनाय जा रहे हैं. कतार में लगने वाले कांवरिये को पूरे मार्ग में सुविधा देने की तैयारी है. जगह-जगह पेयजल व शौचालय की व्यवस्था की जा रही है. पर्यटन विभाग से शहरी क्षेत्र के साथ-साथ बासुकिनाथ मार्ग में भी स्पाइरल लाइट लगाये जा रहे हैं. बासुकिनाथ मार्ग में एक सप्ताह के अंदर स्पाइरल लाइट लगाने का काम पूरा कर लिया जायेगा. रुट लाइन में करीब पांच किमी के दायरे तक पंडाल बनाने का काम अंतिम चरण पर है. सुल्तानगंज मार्ग में कोठिया बस स्टैंड के समीप टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है. मेला क्षेत्र में नगर निगम व पथ निर्माण विभाग से नाला निर्माण व सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. कांवरिया पथ में कुल आठ जगहों पर गंगा का बालू डंप किया गया है. पांच जुलाई के बाद एक साथ बालू बिछाने का काम शुरू किया जायेगा. नंदन पहाड़ जाने वाले मार्ग में नाला जाम होने से जल जमाव हो गया है , जिस कारण पंडाल निर्माण का काम प्रभावित हो रहा है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version