Deoghar news : शिक्षा मंत्री का दिल्ली में इलाज शुरू, हाल जानने दिल्ली पहुंचे मंत्री डॉ इरफान

संवाददाता, देवघर. शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को एयर लिफ्ट कर दिल्ली भेजे जाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी भी देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो गये. दिल्ली में

By AMARNATH PODDAR | August 2, 2025 7:38 PM
an image

संवाददाता, देवघर. शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को एयर लिफ्ट कर दिल्ली भेजे जाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी भी देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो गये. दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री अपने कैबिनेट साथी रामदास सोरेन का हाल चाल लेंगे. दिल्ली रवाना होने से डॉ इरफान ने कहा कि मंत्री रामदास सोरेन हमारे परम मित्र हैं. सुबह बाथरूम में गिरने के कारण बाद आनन- फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. सारे डॉक्टर्स की टीम ने उन्हें देखा और सीटी स्कैन किया. रिपोर्ट के अनुसार श्रीसोरेन के ब्रेन में खून जम गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार उन्हें दिल्ली ले गये. दिल्ली अपोलो में डॉक्टर की टीम लगी हुई है. झारखंड, चेन्नई व एम्स के भी डॉक्टर इलाज के लिए लगे हुए हैं. मैं भी सारा काम छोड़कर शिक्षा मंत्री की अच्छी चिकित्सीय सुविधा और बेहतर इलाज के लिए दिल्ली जा रहा हूॅं. बाबा भोलेनाथ, मरांग बुरू व अल्लाह ताला से श्रीसोरेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं. देवघर एयरपोर्ट पर जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय, कांग्रेस के प्रदेश सचिव फैयाज केशर, जिला प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल थे. इधर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने भी शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version