Deoghar news : शिक्षा संस्कृति न्यास मंच के स्थापना दिवस कार्यक्रम में न्यू एजुकेशन पॉलिसी पर मंथन

वरीय संवाददाता, देवघर . शिक्षा संस्कृति न्यास मंच के स्थापना दिवस के अवसर पर देवघर इकाई की एक बैठक जिला संयोजक प्रो. शम्भूनाथ मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को बिलासी

By AJAY KUMAR YADAV | July 7, 2025 7:48 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर . शिक्षा संस्कृति न्यास मंच के स्थापना दिवस के अवसर पर देवघर इकाई की एक बैठक जिला संयोजक प्रो. शम्भूनाथ मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को बिलासी टाउन स्थित इकाई के पदाधिकारी के आवास पर हुई, जिसमें शिक्षा, संस्कृति न्यास मंच के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की गयी. मंच की ओर से न्यू एजुकेशन पॉलिसी(एनइपी)-2022 में किये गये बदलाव और सुझाव पर उपस्थित वक्ताओं ने अपने विचार साझा किये. संत कोलंबस स्कूल के प्राचार्य गौरव शंकर ने प्राथमिक शिक्षा में इस शिक्षा योजना के क्रियान्वयन और प्रभावों पर चर्चा की. कुमारी स्निग्ध ज्योतषणा ने एनइपी-2022 में प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च शिक्षा में क्या और किस तरह का बदलाव किया गया है. इस पर अपने वक्तव्य प्रस्तुत किये. वहीं, सह प्रभारी प्रो. अरविंद कुमार झा ने एनइपी. 2022 में भारतीय भाषाओं के पुनरूत्थान और भारतीय ज्ञान परंपरा के समायोजन पर गंभीर चर्चा की. बैठक की समाप्ति राष्ट्रगान-जन गण मन के साथ हुआ. उक्त बैठक में जिला संयोजक व सह संयोजक के अलावा गौरव शंकर, स्निग्ध ज्योत्शना, उज्ज्वल राजहंस, स्वाति कुमारी झा, राहुल, प्रो शिवन कुमार झा, चंचल कोठारी,अमर्त्य हर्षवर्धन, उत्तम साह डमरू सहित कई अन्य उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version