Deoghar news : शिक्षकों को डिजिटल मीडिया शिक्षा व एवीएन कंटेंट से जुड़ने का मिल रहा अवसर

प्रतिनिधि, जसीडीह . देवघर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय राकूडीह में पांच दिवसीय आवासीय आइसीटी प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है, जिसे राज्य सरकार के निर्देशानुसार आइसीटी कार्यक्रम के

By NISHIDH MALVIYA | June 28, 2025 8:25 PM
an image

प्रतिनिधि, जसीडीह . देवघर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय राकूडीह में पांच दिवसीय आवासीय आइसीटी प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है, जिसे राज्य सरकार के निर्देशानुसार आइसीटी कार्यक्रम के तहत डिजिटल शिक्षा से जुड़ रहे सभी सहायक शिक्षक व सहायक अध्यापकों के लिए आयोजित किया गया है, जो स्कूलनेट इंडिया लिमिटेड के सहयोग से किया गया है. प्रशिक्षण के तीसरे दिन शनिवार को शिक्षकों को कंप्यूटर व डिजिटल शिक्षा से संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया. जिला समन्वयक सूर्यकांत ने कहा कि सभी शिक्षक डिजिटल माध्यमों से कंप्यूटर की कार्यप्रणाली को समझ रहे हैं और प्रशिक्षण में शामिल हो रहे हैं. विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में आइसीटी का प्रशिक्षण महत्वपूर्ण है. प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों को डिजिटल मीडिया शिक्षा व एवीएन कंटेंट से जुड़ने का अवसर मिला है. प्रशिक्षक निरंजन कुमार व राजीव कुमार ने शिक्षकों को आसीटी, डिजिटल टूल्स और कंप्यूटर शिक्षा के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी. इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका देवी कुमारी, शिक्षक प्रभात कुमार सिंह, मनोज कुमार मंडल, राजू कुमार सिंह, सत्यनारायण मंडल, पंकज कुमार, सुरेश चौधरी, आजाद अंसारी, निशिकांत तिवारी, संजय रमाणी, संजीव कुमार, मारारी राम, उदय शंकर राव, उमाकांत पंडित, राजकुमार दास, मुन्ना कुमार दास, महेंद्र यादव, मनोज कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version