Deoghar news : शनि महाराज की प्रतिमा की हुई प्राण-प्रतिष्ठा, मिथिला से आये पंडितों ने किया वेदी पूजन

संवाददाता, देवघर . गंगा हरि लेन स्थित शनिमंदिर में तीन दिवसीय विशेष पूजा-अर्चना के बाद बुधवार को शनि महाराज की प्रतिमा में विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हुई. श्रद्धा और विधि-विधान के

By Sanjeev Mishra | May 28, 2025 9:10 PM
an image

संवाददाता, देवघर . गंगा हरि लेन स्थित शनिमंदिर में तीन दिवसीय विशेष पूजा-अर्चना के बाद बुधवार को शनि महाराज की प्रतिमा में विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हुई. श्रद्धा और विधि-विधान के साथ हुए इस अनुष्ठान में नगर वासियों की बड़ी भागीदारी रही. कार्यक्रम की शुरूआत पहले दिन मंदिर के मुख्य पुजारी मनोज भार्गव की अगुवाई में मिथिला से आये पांच विद्वान पंडितों की ओर से वेदी पूजन और अधिवास से हुई. पूजन के उपरांत शनि महाराज का नगर भ्रमण भी कराया गया, जिसमें भक्तों ने भक्ति भाव से भाग लिया. दूसरे दिन भगवान को अन्न और वस्त्र अर्पित कर उनका अधिवास संपन्न किया गया. तीसरे और अंतिम दिन मुख्य यजमानों चंद्रशेखर खवाड़े, शिव सर्राफ, दिलीप हिसरिया, बबलू केसरी, शेखर ड्रोलिया व मीरा ड्रोलिया ने विधिवत पूजा कर पंडितों की टीम के साथ शनि महाराज की प्रतिमा में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर अनुष्ठान में शामिल हुए. पूजन का समय दिन के 11 बजे से शाम पांच बजे तक रहा. कार्यक्रम के समापन पर भव्य आरती हुई और देर रात तक श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. पूरे आयोजन के दौरान भक्तों में विशेष उत्साह और आस्था देखने को मिली.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version