संवाददाता, देवघर. श्रावणी मेले की भव्य तैयारी को लेकर नगर निगम ने इस बार 11 करोड़ रुपये की अधियाचना भेजने की तैयारी कर ली है. सोमवार को नगर आयुक्त रोहित सिन्हा की अध्यक्षता में इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों के साथ निगम सभागार में बैठक आयोजित की गयी. बैठक दोपहर तीन बजे से शाम चार बजे तक चली. बैठक में बीते वर्ष की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गयी और इस वर्ष कांवरियों को बेहतर सुविधा देने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. नगर निगम ने सड़क किनारे कांवरिया पथ, नालों व मंदिर की गलियों की मरम्मत पर करीब 1.25 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव तैयार किया है. इसके अलावा सफाई व्यवस्था पर लगभग 2.5 करोड़ और पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पर लगभग 1.5 करोड़ रुपये खर्च किये जाने का आकलन किया है. नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि पुलिस व दंडाधिकारियों के आवासन स्थलों पर टैंकर से निर्बाध पानी आपूर्ति सुनिश्चित की जायेॉी. साथ ही कांवरियों के लिए स्टैंड पोस्ट, मोबाइल टॉयलेट, शौचालय की व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा. सभी विभागों को हिदायत दी गयी है कि मेले के प्रारंभ होने से 15 दिन पूर्व सभी कार्य पूर्ण कर लिये जायें. बैठक में सहायक नगर आयुक्त रंजीत कुमार, कार्यपालक अभियंता दिवाकर, सहायक अभियंता पारस कुमार, यांत्रिक विभाग से सूरज कुमार कनीय अभियंता , सौरभ चतुर्वेदी, संकेत कुमार, दिव्या भारती, रितेश और नितेश शर्मा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे. ॰नगर निगम ने श्रावणी मेले के लिए 11 करोड़ रुपये का बजट प्रस्ताव तैयार किया ॰सड़क, नाले, गलियों की मरम्मत, सफाई और जलापूर्ति पर होगा विशेष ध्यान ॰15 दिन पूर्व सभी तैयारियां पूरी करने के लिए नगर आयुक्त ने दिए निर्देश
संबंधित खबर
और खबरें