Deoghar news : समूह से जुड़कर हजारों महिलाएं कर रहीं हैं स्वरोजगार, मिल रहा अनुदान व ऋण

मधुपुर . शहर के लालगढ़ व लखना मोहल्ला में गुरुवार को नगर परिषद की ओर से संचालित दीनदयाल जन आजीविका योजना के तहत बंधन व एकता क्षेत्रीय स्तरीय संघ की

By BALRAM | July 24, 2025 8:54 PM
an image

मधुपुर . शहर के लालगढ़ व लखना मोहल्ला में गुरुवार को नगर परिषद की ओर से संचालित दीनदयाल जन आजीविका योजना के तहत बंधन व एकता क्षेत्रीय स्तरीय संघ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में शहर की गरीब महिलाओं ने महिला समूह से जुड़कर अपने वित्तीय व सामाजिक सशक्तिकरण को लेकर जानकारी दी. बैठक में प्रमुख मुद्दा क्षेत्रीय स्तरीय संघ को और मजबूती प्रदान करते हुए निबंधन करना रहा, जिससे समूह की महिलाएं सरकार द्वारा संचालित विभिन्न संस्थाओं से लाभ प्राप्त कर वित्तीय रूप से मजबूत हो सकती हैं. मौके पर नगर मिशन प्रबंधक विजय कुमार ने कहा कि वर्तमान में मधुपुर नगर परिषद में तीन हजार से अधिक महिलाएं दीनदयाल जन आजीविका योजना के तहत समूह से जुड़कर स्वरोजगार कर रही हैं, जिसमें सरकार की तरफ से अनुदान व ऋण देकर उनकी सहायता की जा रही है, साथ ही उन्हें प्रशिक्षण, सर्टिफिकेट व रोजगार संबंधित सहायता प्रदान कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. वित्तीय निवेश प्रशिक्षक पवन कुमार पांडेय ने बताया कि महिला स्वरोजगार के साथ अपनी बचत करते हुए अपनी छोटी-छोटी पूंजी को सरकार की विभिन्न योजनाओं में निवेश कर आमदनी प्राप्त कर सकती है. मौके पर सीआरपी संगीता देवी, शबाना परवीन, प्रभाकर चौधरी, राजीव रंजन, विकास कुमार, ललिता कुमारी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version