Deoghar news : संदिग्ध परिस्थिति में अधेड़ की मौत, रहने वाला था मोहनपुर के बरदेहिया गांव का

वरीय संवाददाता, देवघर . जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के बरदेहिया गांव के एक अधेड़ की गुरुवार देर रात में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मृतक की पहचान 45

By ASHISH KUNDAN | May 30, 2025 6:44 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर . जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के बरदेहिया गांव के एक अधेड़ की गुरुवार देर रात में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मृतक की पहचान 45 वर्षीय विजय चौधरी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि वह रात करीब 9:00 बजे नशे की हालत में घर लौटा और कुछ ही देर में अचानक बेहोश हो गया. आनन-फानन में उसे मोहनपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल रेफर किया गया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गयी. अस्पताल के ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने मामले की सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को दी. ओपी प्रभारी ने शव का पंचनामा कर शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. मृतक विजय के ससुर धनबाद के विकास नगर निवासी शंकर चौधरी ने पुलिस को बताया कि उनके दामाद का बेटी के साथ अक्सर विवाद चल रहा था. अक्सर दोनों के बीच मारपीट होती थी. गुरुवार को भी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई थी. मामले को लेकर थाने में भी आवेदन दिया गया था, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता कराया था. थाने से समझौते के बाद लौटते समय विजय ने परिवार के सभी सदस्यों को पहले घर भेज दिया और खुद कुछ देर बाद आने की बात कहा. रात 9:00 बजे के करीब जैसे ही वह घर आया, उसकी तबीयत बिगड़ गयी. पड़ोसियों की मदद से उसे सीएचसी ले जाया गया. वहां से रेफर करने पर उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. ॰पत्नी से विवाद को लेकर गुरुवार को थाने में कराया गया था समझौता ॰घर लौटने के कुछ देर बाद अचानक बिगड़ी तबीयत ॰मोहनपुर सीएचसी से रेफर कर सदर अस्पताल लाया गया ॰इलाज के दौरान देर रात विजय की हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version