Deoghar news : सुहागिन महिलाओं ने वट वृक्ष के चारों ओर परिक्रमा कर मंगलकामना की.

करौं . प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में सुहागिन महिलाओं ने वट वृक्ष के नीचे सोमवार को पति की लंबी आयु के लिए वट सवित्री की पूजा-अर्चना श्रद्धापूर्वक की. स्थानीय

By BALRAM | May 26, 2025 7:49 PM
an image

करौं . प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में सुहागिन महिलाओं ने वट वृक्ष के नीचे सोमवार को पति की लंबी आयु के लिए वट सवित्री की पूजा-अर्चना श्रद्धापूर्वक की. स्थानीय राय टोला, रजवार टोला, कुम्हार टोला व बढ़ई टोला समेत अन्य टोलों में पंडित मंटू ओझा, बापी ओझा ने विधि-विधान से पूजा कराया. इस अवसर पर केन्दवेरिया, रानीडीह, डिंडाकोली, सिरिया, कमलकर, चांदचौरा, पंचगड़िया, सालतर व गोविन्दपुर आदि गांवों की महिलाओं ने उपवास रखकर सौलह सिंगार से सजधज कर फल- फूल, अक्षत, पान, आलता, सिंदूर के अलावा पंखा को वट वृक्ष पर चढ़ाकर पूजा अर्चना की. वहीं वट वृक्ष में लाल धागा चारों ओर बांधकर अखंड सुहाग की कामना की. वट वृक्ष के चारों ओर परिक्रमा करते हुए महिलाओं ने वृक्ष में सूत लपटते हुए पंखा हिलाया. इस अवसर विभिन्न प्रकार के फल चढ़ाकर सत्यवान और सावित्री की कथा भी सुनी. पंडितों ने प्रवचन के जरिये वट सावित्री पूजा की महिमा बतायी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version