Deoghar news : सुरक्षा को लेकर स्टेशन पर बढ़ायी गयी चौकसी, लोगों को किया जा रहा जागरूक

संवाददाता, देवघर . पहलगांव आतंकी हमले के बाद आसनसोल डिवीजन के आदेशानुसार आरपीएफ की ओर से लगातार सर्तकता अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही आरपीएफ और जीआरपी अलर्ट मोड

By RAJIV RANJAN | April 30, 2025 9:35 PM
an image

संवाददाता, देवघर . पहलगांव आतंकी हमले के बाद आसनसोल डिवीजन के आदेशानुसार आरपीएफ की ओर से लगातार सर्तकता अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही आरपीएफ और जीआरपी अलर्ट मोड में है. इसके अलावा ट्रेनों व स्टेशनों पर सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है. आरपीएफ इंस्पेक्टर शिव शंकर सिंह ने बताया कि सुरक्षा को लेकर कड़ी निगरानी की जा रही है, स्टेशनों व ट्रेनों में भी सुरक्षा बढ़ायी गयी है. यात्रियों को जागरूक करने के लिए स्टेशन पर अभियान भी चलाया जा रहा है. यात्रियों को स्केनर मशीन से होकर ही स्टेशन में प्रवेश करने को कहा जा रहा है. सामान की सुरक्षा करने के लिए माइकिंग के जरिये बताया जा रहा है. लावारिस सामान को नहीं छूने और संदिग्ध दिखने पर आरपीएफ को सूचना देने को कहा गया. वहीं बिना किसी कारण के अलार्म चेन नहीं खींचने, फुटबोर्ड, विकलांग और महिला डिब्बे में यात्रा न करने और सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 139 के बारे में जागरूक किया जा रहा है. मौके पर जसीडीह आरपीएफ के कर्मी व पदाधिकारी थे.

ग्रामीण इलाकों में भी लोगों को किया जा रहा जागरूक

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version