Deoghar news : स्वास्थ्य, पोषण व अंधविश्वास उन्मूलन को लेकर किशोरियों को दिया प्रायोगिक प्रशिक्षण

मधुपुर. शहर के पथलचपटी स्थित स्वयंसेवी संस्था प्रेरणा भारती कार्यालय सभागार में नेतृत्व विकास को लेकर तीन दिवसीय किशोरी लीडर्स प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हुआ. कार्यक्रम में नेतृत्व विकास के

By BALRAM | June 20, 2025 9:36 PM
feature

मधुपुर. शहर के पथलचपटी स्थित स्वयंसेवी संस्था प्रेरणा भारती कार्यालय सभागार में नेतृत्व विकास को लेकर तीन दिवसीय किशोरी लीडर्स प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हुआ. कार्यक्रम में नेतृत्व विकास के साथ-साथ स्वास्थ्य, पोषण व अंधविश्वास उन्मूलन को लेकर भी प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया. प्रशिक्षण में नेता क्या है, नेता की समाज में क्या आवश्यकता है और नेता में कौन-कौन से आवश्यक गुण होने चाहिए इसकी जानकारी दी गयी. किशोरियों का हीमोग्लोबिन व ब्लड टेस्ट भी किया गया. गिरिडीह से आयी प्रशिक्षक आरती ने पोषण चक्र का डेमोंस्ट्रेशन प्रस्तुत करते हुए एक गुड़िया और चार रंगों लाल, हरे, पीले और नीले रिबन के माध्यम से आम ग्रामीण परिवारों में पोषण को लेकर क्रमशः घरेलू परिवेश, सामाजिक कुरीतियां, सरकारी सुविधाओं का समय पर न मिलना और स्वास्थ्य से जुड़ी बीमारियों को बाधक बताते हुए इनसे बचने के लिए जागरूक किया. पश्चिम बंगाल पुरुलिया ज्ञान विज्ञान समिति के सदस्य जयप्रकाश महतो ने विज्ञान व हाथ की सफाई के न केवल ट्रिक्स दिखाकर बल्कि उनका अभ्यास करा कर ग्रामीण क्षेत्रों में कथित बाबाओं और ओझा-गुणियों के ओर से दिखाये जाने वाले चमत्कारों की पोल खोलते हुए किशोरियों को अंधविश्वास के प्रति जागरूक किया. प्रशिक्षण में मारगोमुंडा व मधुपुर प्रखंडों के किशोरी शामिल हुई. मौके पर संस्था सचिव कल्याणी मीणा, नेहा कुमार, अरुण निर्झर, सिमोती मुर्मू, संतोषी कुमारी, अनुपमा मरांडी, आफताब आलम, पूजा, शिम्पी, जास्मिन, मालोती आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version