Deoghar news : स्वास्थ्य विभाग 42 योगा शिक्षकों की करेगी बहाली, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में करेंगे काम

संवाददता, देवघर. आयुष्मान आरोग्य मंदिर, राजकीय औषद्यालय और जिला संयुक्त औषधालय में कर्मियों व लोगों को योगाभ्यास कराया जायेगा. इसे लेकर देवघर जिला अंतर्गत राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत संचालित सभी

By RAJIV RANJAN | June 9, 2025 8:16 PM
an image

संवाददता, देवघर. आयुष्मान आरोग्य मंदिर, राजकीय औषद्यालय और जिला संयुक्त औषधालय में कर्मियों व लोगों को योगाभ्यास कराया जायेगा. इसे लेकर देवघर जिला अंतर्गत राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत संचालित सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, राजकीय औषधालय, जिला संयुक्त औषधालय के लिए पारिश्रमिक के आधार पर पुरुष और महिला योग प्रशिक्षकों का चयन किया जा रहा है. ताकि इन सेंटरों पर स्वास्थ्य कर्मियों व आसपास के लोगों को योग का प्रशिक्षण दे सके. जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से से जिले में 42 योग प्रशिक्षकों की बहाली प्रक्रिया की जा रही है, जिसमें 36 पुरुष योग प्रशिक्षक और छह महिला योग प्रशिक्षक की बहाली पारिश्रमिक के आधार पर की जायेगी. इसके लिए प्रतिभागी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से योग का प्रमाण-पत्र होना जरूरी है. इसके लिए विभाग की ओर से आवेदन लिये जा रहे है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 16 जून को चयन समिति के सामने योग के आसनों का प्रदर्शन के बाद योग प्रशिक्षकों का चयन किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version