Deoghar news : तक्षशिला विद्यापीठ में एम्स की टीम ने हार्ट की समस्या होने पर उपचार के तरीके बताये

वरीय संवाददाता, देवघर. तक्षशिला विद्यापीठ स्थित डॉ केएन झा ऑडिटोरियम में शनिवार को सुबह 9:30 बजे से डॉ. मनोज सरकार (प्रोजेक्ट लीड एडिशनल प्रोफेसर-डिपार्टमेंट ऑफ मेडीसिन) की अगुवाई में अमेरिकन

By AJAY KUMAR YADAV | May 3, 2025 7:29 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर. तक्षशिला विद्यापीठ स्थित डॉ केएन झा ऑडिटोरियम में शनिवार को सुबह 9:30 बजे से डॉ. मनोज सरकार (प्रोजेक्ट लीड एडिशनल प्रोफेसर-डिपार्टमेंट ऑफ मेडीसिन) की अगुवाई में अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के सहयोग से एम्स के डॉक्टरों की टीम ने सीपीआर कार्यक्रम का आयोजन किया. प्राचार्य डॉ केडी विश्वास ने छात्रों व शिक्षकों को बताया कि कोरोना काल के बाद हार्ट की समस्याएं आये दिन हमारे सामने आ रही है. इस समस्या के लिए प्राथमिक उपचार की जानकारी अति आवश्यक है. विद्यालय की कक्षा छठी से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम के प्रारंभ में छात्रों से पूर्व ज्ञान की जानकारी भी ली गयी. कार्यक्रम के अंत में छात्रों की जानकारी का जायजा प्रपत्र के माध्यम से लिया गया. कार्यक्रम में तक्षशिला परिवार के सदस्यों के साथ-साथ हिंदी विद्यापीठ बी.एड कॉलेज के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे. मौके पर उपरोक्त चिकित्सक के अलावा अंजली कुमारी शाह (प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर), एकता भगत (नर्सिंग ऑफिसर), प्रेरणा रावत (नर्सिंग ऑफिसर) आदि उपस्थित थे. विद्यापीठ के प्रबंध निदेशक अशोकानंद झा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि छात्र हित को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन विद्यालय में समय-समय पर आवश्यक है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version