Deoghar news : तुलसी जयंती पर उनके संदेशों, प्रेरक प्रसंग और जीवनी से कराया परिचय

मधुपुर : स्थानीय महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित कर संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन

By BALRAM | July 31, 2025 8:39 PM
an image

मधुपुर : स्थानीय महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित कर संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा, प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनाथ झा, वरिष्ठ आचार्य परमानंद सिंह, किरण राय व डमरूधर सिंह ने किया. कार्यक्रम में तुलसीदास की जीवनी, प्रेरक प्रसंग, मानस के प्रसंग का पाठ, भजन और समाज के लिए तुलसीदास के संदेशों को विद्यालय के छात्र- छात्राओं के द्वारा एक-एक कर प्रस्तुत किया गया. मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास विश्व के सबसे महान कवि थे. जिन्होंने कीर्तिमान स्थापित किया. हमें उनके आदर्शों को अपनाकर अपने जीवन को सफल बनाने की सख्त आवश्यकता है. विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि वह एक संत महाकवि समाज सुधारक के रूप में पूरे विश्व में जाने-माने और पहचाने जाते हैं उनकी अमर कृतियां अपने देश की संस्कृति और साहित्य की धरोहर है. नयी पीढ़ी से आशा है कि उनको पढ़े और अपने जीवन में उतारने का यथासंभव प्रयास करेंगे. कार्यक्रम में रिया कुमारी, प्रिया कुमारी, काव्य सिंह, मोहित तिवारी, हिमांशु राज, परिणीता, श्रेया, श्रुति, आकृति, अपर्णा, शुभ गंगा और रोशनी ने अपनी सहभागिता दिया. कार्यक्रम का संयोजन किरण राय ने और धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनाथ झा ने किया. कार्यक्रम का संचालन साक्षी कुमारी ने किया.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version