Deoghar news : युवाओं के हर वर्ग के सपने को साकार कर रही राज्य सरकार : हफीजुल
संवाददाता, देवघर . बुधवार को शिल्पग्राम स्थित ऑडिटोरियम में गृह कारा व आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से चयनित 206 चौकीदारों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये. मुख्य अतिथि जल संसाधन
By AMARNATH PODDAR | May 14, 2025 8:53 PM
संवाददाता, देवघर . बुधवार को शिल्पग्राम स्थित ऑडिटोरियम में गृह कारा व आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से चयनित 206 चौकीदारों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये. मुख्य अतिथि जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन, देवघर विधायक सुरेश पासवान व डीसी विशाल सागर ने समारोह का उद्घाटन किया. मंत्री हफीजुल ने कहा कि जिले में चौकीदार के लिए कुल 286 पद स्वीकृत है, जिसमें कुल 206 को नियुक्ति पत्र दिये गये है, जल्द ही शेष पदों पर नियुक्ति की जायेगी. नय चयनित चौकदारों में महिला 52 व पुरुष 154 हैं. मंत्री ने कहा कि देवघर व झारखंड के लिए एक नयी पहल का दिन है.
देवघर में नशा की वजह से चेन छिनतई की घटनाएं बढ़ीं
एक और चौकीदार है जो गड़बड़ हो गया है….
पूर्व की सरकार ने युवाओं के लिए कुछ नहीं किया : सुरेश पासवान
देवघर विधायक सुरेश पासवान ने कहा कि हेमंत सरकार युवाओं को अवसर दे रही है. पूर्व की सरकार ने युवाओं के लिए कुछ नहीं किया है. देवघर में चौकीदार नियुक्ति की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर आग्रह किया, उसके बाद तेजी से सारी प्रक्रिया पूरी हुई है. नये चौकीदार पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कार्यों को पूरा करें. साथ ही जिला प्रशासन को मदद करें.
पारदर्शिता के साथ पूरी हुई नियुक्ति प्रक्रिया : डीसी
डीसी विशाल सागर ने कहा कि मुख्यमंत्री के सपनों को साकार करने की दिशा में युवाओं को इतनी बड़ी संख्या में सरकारी नौकरी मिल रही है. देवघर में चौकीदारों के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा में पारदर्शिता को लेकर ओएमआर शीट व शारीरिक जांच में आरएफआईडी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है. इस प्रक्रिया से चौकीदार की नियुक्ति निष्पक्ष और त्रुटिविहीन रही. चौकीदारों की ज्वाइनिंग अंचल में होगी व अपने अंचलाधिकारी व थाना के हिसाब से बीट पर काम करेंगे. इस दौरान 20सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय व झामुमो जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने भी संबोधित किया. मौके पर नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, देवघर एसडीओ रवि कुमार, मधुपुर एसडीओ राजीव कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी व सरकारी कर्मचारी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है