Deoghar news :युवती की मौत मामले में मकान मालिक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज

वरीय संवाददाता, देवघर . नगर थाना क्षेत्र के ऊपर बिलासी टाउन स्थित किराये के मकान में रहने वाली रश्मि कुमारी की मौत मामले में मकान मालिक के बयान पर प्राथमिकी

By ASHISH KUNDAN | June 13, 2025 9:18 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर . नगर थाना क्षेत्र के ऊपर बिलासी टाउन स्थित किराये के मकान में रहने वाली रश्मि कुमारी की मौत मामले में मकान मालिक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में बरमसिया चौक निवासी रवि महथा नामक युवक को आरोपी बनाया गया है. युवती के कमरे में रवि का मोबाइल गिरा मिला था, जो पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. उक्त प्राथमिकी मकान मालिक सर्कुलर रोड ऊपर बिलासी निवासी राजीव चरण मिश्रा के बयान पर दर्ज किया गया है. मकान मालिक के अनुसार करीब तीन माह पूर्व से युवती उनके कमरे में किराये पर रहती थी और देवघर में मजदूरी करती थी. वहीं बीच-बीच में उसकी मां मिलने आती थी. बरमसिया चौक निवासी रवि महथा ने ही युवती को उनके घर किराये पर दिलाया था. इसके बाद वह उससे मिलने बराबर आता था तथा फोन में भी बराबर बातचीत होती थी. यह भी कहा है कि दोनों के बीच में प्रेम प्रसंग चल रहा था. दो जून को पता चला कि दोनों के बीच में फोन में लड़ाई झगड़ा हो गया . देर रात 12:30 बजे वह आया और कमरे का एस्बेस्टस तोड़कर भागने लगा तो उनलोगों ने हो-हल्ला किया. इसके बाद किरायेदार के कमरे में जाकर देखा तो उसे फांसी के फंदे से लटकते पाया. इसके बाद उसे उतारकर इलाज हेतु सदर अस्पताल देवघर पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version