Dhanbad News : बस्ताकोला ऑफिसर्स क्लब में समिति ने सुरक्षा मानकों पर की चर्चा

Dhanbad News : बस्ताकोला ऑफिसर्स क्लब में मंगलवार को क्षेत्रीय स्तरीय त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की सेमिनार डीजीएमएस डायरेक्टर डॉ सागेश कुमार की अध्यक्षता में हुई. मौके पर डायरेक्टर इलेक्ट्रिकल डीए

By MANOJ KUMAR | July 9, 2025 1:51 AM
an image

Dhanbad News : बस्ताकोला ऑफिसर्स क्लब में मंगलवार को क्षेत्रीय स्तरीय त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की सेमिनार डीजीएमएस डायरेक्टर डॉ सागेश कुमार की अध्यक्षता में हुई. मौके पर डायरेक्टर इलेक्ट्रिकल डीए सौम्याजुलु, डिप्टी डायरेक्टर अश्विनी कुमार, बस्ताकोला एरिया के जीएम अनिल कुमार सिन्हा, जीएम (सुरक्षा व बचाव) अरुण कुमार, एपेक्स सेफ्टी बोर्ड मेंबर एएम पॉल, क्षेत्रीय स्तरीय सेफ्टी बोर्ड सदस्य राम कृष्ण पाठक, देवरंजन दास, एनके सिंह, उमेश कुमार, एसएस महतो, रामसेवक पासवान, प्रबीर मल्लिक, आंतरिक सुरक्षा संगठन के अधिकारी आरपी सिंह, डी धर, डीके श्रीवास्तव, नरेश राय, बस्ताकोला एरिया के सभी परियोजना पदाधिकारी, कोलियरी प्रबंधक, सुरक्षा अधिकारी तथा आउटसोर्सिंग के प्रतिनिधि उपस्थित थे. शुरुआत राष्ट्रगान व कोल इंडिया के कॉर्पोरेट गीत के साथ की गयी. सभी सदस्यों ने सुरक्षा शपथ ली. बस्ताकोला क्षेत्र के महाप्रबंधक ने स्वागत भाषण द्वारा सभा को संबोधित किया. बस्ताकोला कोलियरी के प्रबंधक अभिषेक शर्मा ने पीपीटी के माध्यम से बस्ताकोला क्षेत्र के सुरक्षा के संबंध में वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला. साथ ही क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार ने विगत वर्ष के बैठक की. इसमें कार्यवृत व क्रियान्वयन की चर्चा की. समिति के सदस्यों ने सुरक्षा और अधिक सुदृढ़ करने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये. डीजीएमएस डायरेक्टर डॉ सागेश कुमार ने खदान में कार्यरत सभी श्रमिकों के लिए एवं संविदा के श्रमिकों के लिए माइंस एक्ट के सभी मानकों विशेषकर वेलफेयर संबंधी मानक सुरक्षा सुझाव का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version