Dhanbad news: एसएनएमएमसीएच : नेत्र विभाग में केराटोमीटर मशीन की होगी खरीदारी
धनबाद. शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में नेत्र विभाग को आधुनिक बनाने की दिशा में काम शुरू किया गया है. परचेज कमेटी की बैठक में केराटोमीटर की
By ASHOK KUMAR | July 29, 2025 1:56 AM
धनबाद.
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में नेत्र विभाग को आधुनिक बनाने की दिशा में काम शुरू किया गया है. परचेज कमेटी की बैठक में केराटोमीटर की खरीदारी के लिए टेंडर फाइनल कर दिया गया है. अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि जल्द ही खरीद प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. प्रबंधन के अनुसार केराटोमीटर मशीन की उपलब्धता से मोतियाबिंद के ऑपरेशन की प्रक्रिया और तेज व आसान हो जायेगी.
समीक्षा के बाद टेंडर हुआ फाइनल
मोतियाबिंद के मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत
नेत्र विभाग के चिकित्सकों के अनुसार केराटोमीटर मशीन कॉर्निया की वक्रता मापने में मदद करती है. यह मोतियाबिंद ऑपरेशन से पहले एक आवश्यक जांच है. यह मशीन न केवल ऑपरेशन की सटीकता बढ़ायेगी, बल्कि ऑपरेशन की गति भी तेज होगी.
आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा नेत्र विभाग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है