Dhanbad News : कोलाकुसमा में जगह-जगह चल रहा था नशे का अवैध कारोबार, गांजा और देसी शराब बरामद

सरायढेला थाना क्षेत्र के कोलाकुसमा इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध नशे का कारोबार चल रहा था. धीवर बस्ती में रविवार की शाम पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में

By NARENDRA KUMAR SINGH | August 4, 2025 1:08 AM
an image

सरायढेला थाना क्षेत्र के कोलाकुसमा इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध नशे का कारोबार चल रहा था. धीवर बस्ती में रविवार की शाम पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध गांजा और देसी शराब बरामद की है. गुप्त सूचना के आधार पर सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी के नेतृत्व में छापामारी की गयी. इस दौरान पुलिस ने पहले गांजा बेचने वाले के घर पर छापेमारी की. यहां से काफी मात्रा में गांजा, सिगरेट गोगो, चिल्लम के अलावा कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये. इसके बाद पुलिस ने बगल के एक घर में छापा मारा. यहां से अवैध महुआ शराब जब्त किया गया. पुलिस गांजा बेचने के आरोप में दो महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार कर थाना ले आयी है. वहीं शराब कारोबारी फरार हो गया.

महिलाओं ने की कार्रवाई रोकने की कोशिश :

ग्रामीणों ने तोड़ा ताला, तो मिली महुआ शराब :

गांजा पकड़े जाने के बाद बस्ती के कई लोग सामने आये और पुलिस के इस कार्रवाई को सही ठहराते हुए बताया कि बस्ती में कई लोग अवैध शराब बेच रहे हैं. उसके बाद ग्रामीण पुलिस को जगदीश मंडल के अवैध शराब अड्डा पर ले गये. इस दौरान जगदीश ताला लगाकर भाग खड़ा हुआ. उसके बाद ग्रामीणों ने हथौड़ी से ताला तोड़ा. पुलिस को यहां महुआ शराब मिली. इसके बाद ग्रामीण पुलिस को एक व्यक्ति के अवैध शराब अड्डा पर ले गये. वह भी घर बंद कर भाग चुका था. पुलिस ने उसके घर के अंदर भी गयी, लेकिन उसने सामान हटा दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version