सरायढेला थाना क्षेत्र के कोलाकुसमा इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध नशे का कारोबार चल रहा था. धीवर बस्ती में रविवार की शाम पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध गांजा और देसी शराब बरामद की है. गुप्त सूचना के आधार पर सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी के नेतृत्व में छापामारी की गयी. इस दौरान पुलिस ने पहले गांजा बेचने वाले के घर पर छापेमारी की. यहां से काफी मात्रा में गांजा, सिगरेट गोगो, चिल्लम के अलावा कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये. इसके बाद पुलिस ने बगल के एक घर में छापा मारा. यहां से अवैध महुआ शराब जब्त किया गया. पुलिस गांजा बेचने के आरोप में दो महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार कर थाना ले आयी है. वहीं शराब कारोबारी फरार हो गया.
संबंधित खबर
और खबरें