Dhanbad News: पर्यटन स्थलों के दर्शन के लिए धनबाद को मिलेगी वीआर डिवाइस

धनबाद. धनबाद जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने व छात्रों में जागरूकता फैलाने के लिए झारखंड पर्यटन निदेशालय की ओर से वर्चुअल रियलिटी (वीआर) डिवाइस की स्वीकृति दी गई है.

By ASHOK KUMAR | July 30, 2025 1:02 AM
an image

धनबाद.

धनबाद जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने व छात्रों में जागरूकता फैलाने के लिए झारखंड पर्यटन निदेशालय की ओर से वर्चुअल रियलिटी (वीआर) डिवाइस की स्वीकृति दी गई है. जिले से टीम रांची जाकर डिवाइस लायेगी. पर्यटन विभाग की ओर से अगले तीन माह के लिए प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा निदेशालय को सौंपी गयी है. इसमें वीआर डिवाइस के प्रयोग की योजना भी शामिल थी, जिसे स्वीकृति मिली है. यह डिवाइस लोगों को पर्यटन स्थलों की आभासी सैर कराने में मदद करेगा. इसका उपयोग स्कूल-कॉलेजों, मॉल, मंदिरों और अन्य प्रमुख स्थलों पर किया जायेगा. जिला पर्यटन नोडल अधिकारी उमेश लोहारा ने बताया कि डिवाइस के जरिए मैथन डैम, पंचेत, भटिंडा समेत राज्य के अन्य प्रमुख स्थलों की 360 डिग्री डिजिटल झलक दिखायी जाएगी. सप्ताह में एक दिन तय स्थल पर डिवाइस का उपयोग किया जाएगा, जिसकी तिथि संबंधित संस्थानों की सहमति से तय होगी.

निदेशालय द्वारा मांगा गया था प्लान

जिला स्तरीय पर्यटन विशेषज्ञ संतोष कुमार ने बताया कि निदेशालय ने जिले से तीन माह की विस्तृत कार्ययोजना मांगी थी. इस योजना में वीआर डिवाइस के उपयोग की रूपरेखा शामिल की गई थी. इसे मंजूरी मिलने पर जिले को एक डिवाइस आवंटित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version