Dhanbad News: रणधीर वर्मा चौक से आइएसएम गेट तक हटाया गया अतिक्रमण

धनबाद. नगर निगम की ओर से रणधीर वर्मा चौक से आइएसएम गेट तक मंगलवार को स्पेशल ड्राइव चलाया गया. इस दौरान जेसीबी लगाकर अतिक्रमण हटाया गया. एक अगस्त को आइआइटी

By ASHOK KUMAR | July 23, 2025 1:34 AM
an image

धनबाद.

नगर निगम की ओर से रणधीर वर्मा चौक से आइएसएम गेट तक मंगलवार को स्पेशल ड्राइव चलाया गया. इस दौरान जेसीबी लगाकर अतिक्रमण हटाया गया. एक अगस्त को आइआइटी आइएसएम में आयोजित राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर सार्वजनिक मार्गों, फुटपाथ व नाली क्षेत्रों पर किये अवैध कब्जों को हटाया गया. नगर आयुक्त के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त कमलेश्वर नारायण के नेतृत्व में चलाये गये अभियान के दौरान फुटपाथ दुकानदारों ने जोरदार विरोध किया. अभियान में सहायक नगर आयुक्त प्रसुन्न कौशिक व सहायक नगर आयुक्त शनि कुमार, सहायक नगर आयुक्त प्रतिभा, सहायक नगर आयुक्त शिखा, नगर प्रबंधक, स्वच्छता निरीक्षक, पुलिस बल व दंडाधिकारी की उपस्थिति में कार्रवाई की गयी. अभियान को लेकर नगर निगम ने पूर्व में माइकिंग कर अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गयी थी. इसके पूर्व सोमवार को सिटी सेंटर से सीडी सिंह कॉलोनी तक स्पेशल ड्राइव चलाया गया था. बुधवार को आइएसएम गेट से सरायढेला तक अभियान चलेगा.

सिर्फ अतिक्रमित हिस्से को हटाया जा रहा है : नगर आयुक्त

नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने कहा कि यह अभियान आगे भी चलेगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे नगर निगम के सहयोगी बनें व स्वच्छ, सुरक्षित एवं व्यवस्थित शहर के निर्माण में भागीदार बनें. किसी भी प्रकार के उल्लंघन की स्थिति में कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

राष्ट्रपति के आगमन के नाम पर ज्यादती कर रहा प्रशासन : विधायक

पथ विक्रेता समन्वय समिति ने जताया विरोध

पथ विक्रेता समन्वय समिति की बैठक हीरापुर में हुई. इसमें नगर निगम व जिला प्रशासन की कार्रवाई का विरोध जताया गया. इसे अत्याचार बताते हुए एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने कहा कि 2015 में पथ विक्रेता आजीविका संरक्षण एवं विनियम अधिनियम कानून बना. 10 वर्षों में धनबाद में एक बार भी पथ विक्रेताओं को व्यवस्थित नहीं किया गया. नगर निगम की कार्रवाई निंदनीय है. बैठक में श्यामल मजुमदार, टुन्ना सिंह, विकास चौरसिया, छोटू साव, प्रदीप रूज, भीम प्रसाद आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version