Dhanbad News : झारखंड प्रदेश में युवा कांग्रेस का प्रखंड, विधानसभा, जिला और राज्यस्तरीय स्तर पर संगठनात्मक चुनाव होगा. इससे पहले सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को यह जानकारी लोयाबाद में पार्टी की आयोजित कांफ्रेंस जिला को-ऑर्डिनेटर हसन जैदी ने दी. उन्होंने बताया कि युवा कांग्रेस में पार्टी के आंतरिक चुनाव का एक दौर संपन्न हो चुका है. जिला महासचिव मो असलम मंसूरी व राजकुमार महतो ने कहा कि पार्टी में नेताओं को नामांकित करने के बजाय चुनाव प्रक्रिया से पद हासिल करना युवाओं को एक बेहतर नेता बनने का मौका मिलता है. युवा कांग्रेस के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष विशाल महतो ने कहा कि झारखंड में सबसे ज्यादा धनबाद जिला सदस्य बनायेगा. यह अभियान तीन जुलाई तक चलेगा. मौके पर युवा कांग्रेस के जिला महासचिव आदित्य आनंद, एसपी महतो, बलियापुर प्रखंड अध्यक्ष विकास सिंह, शुभम दास, सोनू महतो, गणेश महतो, रूपेश रवानी, विवेक महतो, सुमित महतो, घोलटू महतो, उत्तम सिंह आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें