राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के धनबाद आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस महकमा मुस्तैद है. सोमवार को उत्तर छोटानागपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) क्रांति कुमार गढ़ीदेशी ने समाहरणालय स्थित जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान एसएसपी प्रभात कुमार ने उनका स्वागत किया.
एयरपोर्ट से लेकर कार्यस्थल तक तैनात रहेंगे जवान
बैठक में बताया गया कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक के मार्ग को सैनिटाइज किया जाएगा. एयरपोर्ट और आइएसएम के आसपास 300 मीटर की परिधि में कम्युनिटी सेंसस कराया जाएगा. वहीं एयरपोर्ट से सिटी सेंटर, लुबी सर्कुलर रोड, रणधीर वर्मा चौक होते हुए आइआइटी आइएसएम तक के रूट में सड़क के दोनों ओर 50 मीटर के दायरे में आवास, दुकान, कार्यालय और प्रतिष्ठानों की पहचान कर आवश्यक सुरक्षा निर्देश दिये जायेंगे.
जिले में तीन स्तर पर होगी नाकेबंदी
सुरक्षा के मद्देनजर तीन स्तरों पर जिले की नाकेबंदी की योजना बनायी गयी है. बंगाल व सीमावर्ती जिलों से सटे क्षेत्रों में चेकपोस्ट स्थापित किये जाएंगे. एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल के अलावा शहर के प्रवेश बिंदुओं पर भी सुरक्षा घेरे को मजबूत किया जा रहा है. रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. जिले के सभी होटल व लॉज में ठहरने वालों की जानकारी जुटाकर जांच की जा रही है. एयरपोर्ट व कार्यक्रम स्थल पर मेटल डिटेक्टर और एक्स-रे स्कैनर लगाये जायेंगे. कार्यक्रम में आने वाले हर व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित की जाएगी. बिना पहचान पत्र के किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है