Dhanbad News: समानांतर चेंबर को मान्यता नहीं देगा फेडरेशन ऑफ जिला चेंबर

धनबाद. समानांतर चेंबर को फेडरेशन ऑफ जिला चेंबर मान्यता नहीं देगा. जिला चेंबर की कार्यकारिणी की बैठक में सोमवार को कई अहम फैसले लिये गये. कहा गया कि वैसे मार्केट

By ASHOK KUMAR | April 15, 2025 1:44 AM
feature

धनबाद.

समानांतर चेंबर को फेडरेशन ऑफ जिला चेंबर मान्यता नहीं देगा. जिला चेंबर की कार्यकारिणी की बैठक में सोमवार को कई अहम फैसले लिये गये. कहा गया कि वैसे मार्केट जहां पहले से एक चेंबर अस्तित्व में है, वहां कोई समानांतर चेंबर बनाता है, तो उसे मान्यता नहीं दी जायेगी. बैठक की अध्यक्षता जिला चेंबर अध्यक्ष चेतन गोयनका ने की. संचालन महासचिव अजय नारायण लाल ने किया.

चेक पोस्ट में वाहन जांच का मामला उठा

बैठक में चेक पोस्ट में वाहन जांच का मामला उठा. वक्ताओं ने कहा कि बैंक मोड़ में 100 मीटर की दूरी पर दो चौक हैं. जेपी चौक व बिरसा चौक, दोनों जगह वाहनों की जांच की जाती है. इसके कारण बैंक मोड़ मार्केट में ग्राहक नहीं आ रहे हैं. जनप्रतिनिधि के साथ एसएसपी से मिलकर मामले पर चर्चा करने का निर्णय लिया गया. वहीं तय हुआ कि चेंबर का प्रतिनिधिमंडल जल्द नगर आयुक्त से मिलकर ट्रेड लाइसेंस में होल्डिंग नंबर की बाध्यता खत्म करने का आग्रह करेगा. वक्ताओं ने कहा कि चार साल पहले बिजली जीएम ने बैंक मोड़ क्षेत्र को नेशनल ग्रिड से जोड़ने की बात कही थी, लेकिन आज तक बिजली बोर्ड एक कदम आगे नहीं बढ़ा. बिजली में सुधार नहीं हुआ तो जिला चेंबर आंदोलन करेगा. बैठक में प्रमोद गोयल, प्रदीप सिंह, बुनन राव, ललित अग्रवाल, विनोद गुप्ता, लोकेश अग्रवाल, देवाशीष पाल, विकास कान्धवे, प्रेम गंगेसरिया, राजेश गुप्ता (केंदुआ), सुनील पाण्डेय, देवेन तिवारी, अजय वर्मा, श्रवण सिन्हा, संजय लोधा, संजय सोनी, बंटी जयसवाल, धीरज दास, कृष्णा अग्रवाल, राजेश सिंह, संदीप मुखर्जी, संजय कथुरिया, परवेज अयूबी, नवीन शंकर केसरी, पंकज भुवानिया, अभिषेक विश्वकर्मा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version