Darbhanga News: परिषद के सर्जना निखार शिविर की देशभर में चर्चा

Darbhanga News:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से संगठन के स्थापना सह राष्ट्रीय छात्र दिवस पर मिश्रटोला कार्यालय में जिला संयोजक नवनीत रंजन ने झंडोतोलन किया.

By PRABHAT KUMAR | July 9, 2025 10:57 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से संगठन के स्थापना सह राष्ट्रीय छात्र दिवस पर मिश्रटोला कार्यालय में जिला संयोजक नवनीत रंजन ने झंडोतोलन किया. वंदे मातरम गीत राजकुमार मुखिया ने गाया. मौके पर प्रांत शोध कार्य संयोजक उत्सव परासर, विभाग संयोजक वागीश झा, शशि भूषण यादव, शिवसुंदर सिंह, मनोहर कुमार, आदित्य आनंद, आदर्श आनंद, आदित्य कुमार, अभिषेक सुमन, सुमित झा, निलेश कुमार आदि मौजूद थे. इधर, नगर इकाई की ओर से एमआरएम कॉलेज में संगोष्ठी हुई. इसमें इग्नू के सहायक निदेशक डॉ आकाश अवस्थी ने कहा कि दरभंगा में चलाए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रम से देश भर में संगठन का मान बढ़ा है. ज्ञान व सकारात्मक ऊर्जा के संग राष्ट्र का पुनर्निर्माण लक्ष्य है. सर्जना निखार शिविर पूरे देश भर में चर्चा का विषय बना रहता है. इसमें प्रतिवर्ष काफी संख्या में छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार कर रही है. विभाग छात्रा प्रमुख तेजस्विता पांडेय ने कहा की जिंदगी में सही सोच, सही संघर्ष को लेकर आगे बढ़ना विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता का लक्ष्य रहता है. जिला संयोजक नवनीत रंजन ने कहा कि हर विद्यार्थी को अपने अध्ययन काल में एक बार परिषद की गतिविधियों से अवश्य जुड़ना चाहिए. कार्यक्रम में राहुल कुमार, वागीश झा, रवि यादव, शशि भूषण यादव, मोहन पटेल, शिव सुंदर सिंह, मनोहर कुमार, अभिषेक सुमन, मंगल सिंह, पूजा पंजियार, अभिलाषा कुमारी, अंजली कुमारी, मनीषा कुमारी, रिद्धि कुमारी, निशु कुमारी, पायल कुमारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version