दिवंगत कैप्टन की बेटियां अपने पिता की विरासत बढ़ाएं आगे : सांसद
तारापुर/ संग्रामपुर/ असरगंज. लोजपा आर के जमुई सांसद अरुण भारती ने बुधवार को तारापुर विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया और कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती पर चर्चा की. इसके उपरांत
By ANAND KUMAR | May 29, 2025 12:13 AM
तारापुर/ संग्रामपुर/ असरगंज. लोजपा आर के जमुई सांसद अरुण भारती ने बुधवार को तारापुर विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया और कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती पर चर्चा की. इसके उपरांत वे तारापुर के प्रखंड अध्यक्ष, जो कई दिनों से बीमार चल रहे हैं, उनसे भी मुलाकात की. वहीं संग्रामपुर के मौजमपुर में दिवंगत कैप्टन के परिजनों से मिले और उनकी बेटियों को अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने का आह्वान किया. असरगंज में भी सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक मिले.
संग्रामपुर
तारापुर
. लोजपा आर के जमुई सांसद अरुण भारती ने तारापुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान वे तारापुर के प्रखंड अध्यक्ष जयराम मंडल जो कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं, उनके आवास पर पहुंचे व उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली, शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मिथलेश सिंह, जिलाध्यक्ष प्रमोद पासवान, चंद्रशेखर चौधरी, डाॅ सर्वेश, शशिशेखर राणा, रोहित सिंह, उदय पासवान, बिट्टू सिंह, अविनाश उर्फ छोटू मंडल, विशाल आनंद, प्रेम प्रकाश, श्रवण कुमार सहित अन्य माैजूद थे.
असरगंज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है