पिपरवार. मौसम में बदलाव लगातार जारी है. तापमान में गिरावट हो रही है. गुरुवार को पिपरवार में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. अधिकतम तापमान 24.7 और न्यूनतम 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा का प्रवाह कम हुआ तो वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) बढ़ गया. यह 300 दर्ज किया गया. एक सप्ताह पहले एक्यूआइ 289 था. कोयले और फ्लाइ ऐश की धूल की वजह से लोगों को सांस लेने के लिए स्वच्छ हवा नसीब नहीं है. वर्तमान में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से पार पहुंच चुका है. कोयलांचल में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में चलने वाले वाहनों से कार्बन का उत्सर्जन पहले ही लोगों को बीमार करने के लिए काफी था. अब कोयले और फ्लाइ ऐश की धूल ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. जानकारी के अनुसार मानसून खत्म होते ही ट्रांसपोर्टिंग सड़कों पर धूल-गर्द उड़ने लगे हैं. बचरा साइडिंग से चिरैयाटांड़ स्थित दामोदर नदी तक सड़क के दोनों किनारे धूल-गर्द के अंबार लगे हुए हैं. वहीं, जगह-जगह फ्लाइ ऐश गिरे पड़े हैं. इसे न तो सीसीएल प्रबंधन और न ही पीडब्ल्यूडी ने सड़क की सफाई करायी है. 64 कॉलोनी से सपही नदी तक सड़क की यही स्थिति है. इस सड़क से बचरा साइडिंग में सीसीएल व एनटीपीसी का कोयला आता है.
संबंधित खबर
और खबरें