दो वर्षों में ही उखड़ने लगी राय में पीसीसी सड़क

पिपरवार. सीसीएल की सीएसआर योजना से बनी पुरानी-डकरा रोड दो वर्षों में ही उखड़ने लगी है. जहां-तहां सड़क में गड्ढे हो कर उसमें पानी जमने लगे हैं. सबसे खराब स्थित

By JITENDRA RANA | July 30, 2025 6:13 PM
an image

पिपरवार. सीसीएल की सीएसआर योजना से बनी पुरानी-डकरा रोड दो वर्षों में ही उखड़ने लगी है. जहां-तहां सड़क में गड्ढे हो कर उसमें पानी जमने लगे हैं. सबसे खराब स्थित राय चौक के पास है. पीसीसी पथ उखड़ कर उसमें पानी जमा है. ग्रामीणों की शिकायत है कि संवेदक सड़क की मरम्मत नहीं करा रहा है. जबकि संवेदक की पांच वर्ष तक सड़क की देखभाल करने की जिम्मेवारी है. इस संबंध में भाजपा नेता फलेश्वर महतो ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान ही अनियमितता की वजह से सड़क कमजोर बनी थी. तब संवेदक ने पांच वर्ष तक सड़क की देखभाल करने के आश्वासन दिया था. उन्होंने कहा कि यदि संवेदक जल्द सड़क की मरम्मत नहीं करता है, तो भाजपा पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन करेगी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version