East Singhbhum News : गुड़ाबांदा में दो बाइकों में भिड़ंत, छह घायल

गुड़ाबांदा. गुड़ाबांदा थाना के भाकर गांव के निकट दो बाइकों में सीधी भिड़ंत हो गयी. इसमें छह लोग घायल हो गये. ग्रामीणों ने बताया रास्ते में बरसात का पानी

By AKASH | May 28, 2025 12:20 AM
an image

गुड़ाबांदा.

गुड़ाबांदा थाना के भाकर गांव के निकट दो बाइकों में सीधी भिड़ंत हो गयी. इसमें छह लोग घायल हो गये. ग्रामीणों ने बताया रास्ते में बरसात का पानी जमा था. इससे बचने के चक्कर में दो बाइकों में टक्कर हो गयी. घायलों में जियान गांव के लखींद्र सिंह, किशन मुंडा व पीयूष महतो शामिल हैं. सभी केरूकोचा हाट से जियान लौट रहे थे. वहीं दूसरी बाइक में डुमरिया के पुनसीया से चाकुलिया के पाथरा अपने गांव जा रहे थे. भाकर गांव के सामने घटना हुई. घटना के बाद ग्रामीणों ने 108 नंबर पर फोन करके एंबुलेंस बुलाया. एक घंटे बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची. थाना प्रभारी राजीव कुमार ने अपनी गाड़ी में सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल भेजा. मौके पर उप मुखिया सुखदेव नायेक, विंदा नायक, शक्ति कुमार और ग्रामीण मौजूद थे. ग्रामीणों ने कहा कि गुड़ाबांदा में एक भी चिकित्सक नहीं है. एंबुलेंस की भी व्यवस्था नहीं है.
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version