east singhbhum news: मुसाबनी उपडाकघर बदहाल, बिजली गुल होने से ठप हो जाता काम

मुसाबनी. मुसाबनी उप डाकघर मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. उप डाकघर में भवन, बिजली, शौचालय, कर्मियों की कमी समेत कई समस्याएं हैं. करीब छह दशक पूर्व कंपनी द्वारा आवंटित भवन

By DEVENDRA KUMAR | July 3, 2025 2:04 AM
an image

मुसाबनी. मुसाबनी उप डाकघर मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. उप डाकघर में भवन, बिजली, शौचालय, कर्मियों की कमी समेत कई समस्याएं हैं. करीब छह दशक पूर्व कंपनी द्वारा आवंटित भवन में मुसाबनी पोस्ट ऑफिस का संचालन होता आ रहा है. कंपनी के बंद होने के बाद भवन मरम्मत के अभाव में जर्जर हो गया है. बारिश के दिनों में छत से पानी टपकता है. पोस्ट ऑफिस के बरामदे में लगे टीन के उपर का खपड़ा गिर रहा है. खदानों की बंदी के बाद एचसीएल ने मुसाबनी टाउनशिप का हस्तांतरण 2005 में झारखंड सरकार को कर दिया है. इसके साथ ही एचसीएल मुसाबनी टाउनशिप के रखरखाव की जिम्मेदारी से मुक्त हो गया है. डाक विभाग मुसाबनी उप डाकघर के भवन की मरम्मति के लिए राज्य सरकार के संबंधित अधिकारी से एनओसी की मांग कर रहा है. एनओसी नहीं मिलने के कारण डाक विभाग द्वारा भवन की मरम्मत नहीं करायी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version