एक राष्ट्र, एक चुनाव के समर्थन में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन किया प्रेषित

संवाददाता, पाकुड़. गैर सरकारी संस्था आइडियल के सचिव संजय कुमार की अध्यक्षता में पाकुड़ नगर के अपर्णा मार्केट कॉम्प्लेक्स में गुरुवार को "एक राष्ट्र, एक चुनाव " विषय

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2025 5:42 PM
an image

संवाददाता, पाकुड़.

गैर सरकारी संस्था आइडियल के सचिव संजय कुमार की अध्यक्षता में पाकुड़ नगर के अपर्णा मार्केट कॉम्प्लेक्स में गुरुवार को “एक राष्ट्र, एक चुनाव ” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया में सुधार, संसाधनों की बचत और लोकतंत्र को और अधिक प्रभावी एवं समर्पित बनाना था. संगोष्ठी में भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय, प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी अनुग्रहित प्रसाद साह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शबरी पाल, निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष संपा साहा आदि मौजूद रहे. प्रमुख वक्ताओं ने विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए. इस दौरान महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में ज्ञापन प्रेषित किया गया. आइडियल संस्था के सचिव संजय कुमार ने एक राष्ट्र, एक चुनाव को राष्ट्र की अखंडता के लिए जरूरी बताया. कहा कि देश की इतनी बड़ी आबादी को बार-बार चुनाव में नहीं झोंका जा सकता. चुनावों में होने वाले भारी-भरकम खर्च को लेकर कहा कि बार-बार चुनाव होने से बहुत अधिक धन का व्यय होता है, जितना देश का शिक्षा बजट है उसका आधा चुनावों में खर्च हो जाता है. आपातकाल और बाद में कई लोकसभाओं और विधानसभाओं के समयपूर्व विघटन ने एक साथ चुनाव की प्रथा को बाधित किया. उन्होंने एक साथ चुनाव के बहुत से फायदे गिनाए. कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश मंत्री शर्मिला रजक, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक साह, मनोरंजन सरकार, सोहन मंडल, अधिवक्ता अजीत रविदास, सपन दुबे, हिसाबी राय, प्राची चौधरी, अधिवक्ता संजीत मुखर्जी, अनामिका कुमारी, निधि गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version