एमयू के पहले सीनेट चुनाव में 13 पदों के लिए 29 उम्मीदवारों की सूची जारी

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने पहले सीनेट चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद नामांकन पत्र जांच के उपरांत शनिवार को प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है.

By RANA GAURI SHAN | July 27, 2025 12:15 AM
an image

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने पहले सीनेट चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद नामांकन पत्र जांच के उपरांत शनिवार को प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. एमयू के 17 अंगीभूत एवं 11 संबद्ध कॉलेज के लिये सीनेटरों के कुल 13 पदों पर 29 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इस बीच कोशी कॉलेज, खगड़िया के गणित प्राध्यापक डा. जयनंदन सिंह के अन्य पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य वर्ग दोनों कोटि के नामांकन को अस्वीकृत कर दिया गया है. अब 28 और 29 जुलाई को नाम वापसी के बाद 30 जुलाई को अंतिम रूप से चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की सूची जारी की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version