एस एल डीएवी पब्लिक स्कूल में हुआ कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम

खगड़िया. स्थानीय एस एल डीएवी पब्लिक स्कूल में गणित के शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में डीएवी बिहार जोन के

By RAJKISHORE SINGH | June 16, 2025 9:52 PM
feature

खगड़िया. स्थानीय एस एल डीएवी पब्लिक स्कूल में गणित के शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में डीएवी बिहार जोन के सीडी और आई क्लस्टर से जुड़े गणित विभाग के 151 शिक्षकों ने भाग लिया. डीएवी पूर्णिया के प्राचार्य अश्विनी कुमार सिंह तथा डीएवी की प्राचार्या उमा मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. अश्विनी कुमार सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों के शैक्षिक कौशल को बढ़ाना है क्योंकि समय के साथ उन्हें अपने शैक्षणिक पद्धतियों में बड़े बदलाव की जरूरत है. जिससे शिक्षण प्रक्रिया में बच्चों की सहभागिता अधिक से अधिक सुनिश्चित हो सके. इससे बच्चे आसानी से विशेष विषय वस्तु को समझ पाएंगे. मेजबान स्कूल की प्राचार्या उमा मिश्रा ने कहा कि प्रतिभागी शिक्षक नवाचार, रचनात्मकता तथा व्यवहारिक शिक्षण पद्धति को अपनाएंगे. कार्यशाला के अंत में सभी मास्टर ट्रेनर्स को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो के साथ सम्मानित किया गया.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version