Fencing : आइडियल इंटरनेशनल स्कूल की शानदार जीत

रांची. 17वीं झारखंड राज्य फेंसिंग प्रतियोगिता में आइडियल इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने गुरुवार को शानदार जीत दर्ज की है. इस प्रतियोगिता में अर्पण टोप्पो (कक्षा चार) ने ईपी

By R TIWARY | June 20, 2025 12:25 AM
an image

रांची.

17वीं झारखंड राज्य फेंसिंग प्रतियोगिता में आइडियल इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने गुरुवार को शानदार जीत दर्ज की है. इस प्रतियोगिता में अर्पण टोप्पो (कक्षा चार) ने ईपी स्पर्धा(अंडर-10) में स्वर्ण पदक जीता. वहीं, आदर्श तिर्की (कक्षा चार) ने सेबर वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन कर दो स्वर्ण पदक अपने नाम किया. जबकि, खुशबू कुमारी (कक्षा आठ) ने रजत और कांस्य दोनों पदक जीतकर चमक बिखेरी और तनु एक्का, फिरोज और एंजेला तिर्की ने भी रजत और कांस्य पदक हासिल कर आइडियल इंटरनेशनल स्कूल की पदक तालिका को बढ़ाया.स्कूल की प्रधानाचार्या मंजू बग्गा अरोड़ा ने कहा कि ये विजेता आइडियल इंटरनेशनल स्कूल की उस भावना का प्रतीक हैं जहां जुनून और मेहनत मिलकर सफलता की कहानी लिखते हैं.
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version