गांव में नहीं बना पुल, मझरिया के ग्रामीण करेंगे वोट का बहिष्कार

केसरिया. प्रखंड के ढेकहां पंचायत के मझरिया गांव जाने वाली एक पुल के समीप रविवार को ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि पुल नहीं तो वोट नहीं. उपस्थित

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 4:32 PM
feature

केसरिया. प्रखंड के ढेकहां पंचायत के मझरिया गांव जाने वाली एक पुल के समीप रविवार को ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि पुल नहीं तो वोट नहीं. उपस्थित सभी ग्रामीणों ने एक स्वर से निर्णय लिया की आगामी लोक सभा चुनाव में वे सभी वोट का बहिष्कार करेंगे. ग्रामीण मदन सिंह, विधांचल सिंह, कृष्णा शर्मा, वृक्ष राम, वार्ड सदस्य राजेश राउत, शशि सिंह आदि ने बताया की मझारिया गांव जाने वाली पथ में स्थित पुल पिछले चार साल से ध्वस्त है, लेकिन आज तक पुल नहीं बना है. जबकि बाढ़ के दिनों में मझरिया गांव टापू बन जाता है. गांव में जाने का नाव ही एक विकल्प रह जाता है. तीन महीने तक रास्ता बंद हो जाता है. ग्रामीण रामबालक राम, उमेश महतो, मनीष सिंह त्रिलोकी महतो, भरत सिंह, कावलदेव महतो, ग्रीन सिंह इत्यादि ने बताया की जब तक पुल नही बनता है तब तक हम लोग किसी को वोट नहीं देंगे. साथ ही पुल स्थल पर बैनर भी लगाया. ग्रामीणों का कहना है की चुनाव के समय नेता जी आते है वोट मांगते हैं और जीत कर जाने के बाद गांव को भूल जाते हैं.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version