Gaya News: खेलो इंडिया यूथ गेम के सहारे सिटी ब्रांडिंग की बनी रणनीति
गया. तीन से 15 मई तक खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 प्रतियोगिता का आयोजन गया शहर स्थित स्थित बिपार्ड व बोधगया स्थित आइआइएम के साथ-साथ बिहार के अन्य जिलों में
By PANCHDEV KUMAR | April 8, 2025 10:20 PM
गया. तीन से 15 मई तक खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 प्रतियोगिता का आयोजन गया शहर स्थित स्थित बिपार्ड व बोधगया स्थित आइआइएम के साथ-साथ बिहार के अन्य जिलों में होना है. इससे संबंधित तैयारियों को लेकर मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में डीएम डॉ त्यागराजन की अध्यक्षता में वरीय अधिकारियों की बैठक हुई. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों से कहा कि किसी भी खिलाड़ियों को किसी प्रकार की कोई कमी या दिक्कत नहीं होनी चाहिए. खेल को बढ़ावा देने के साथ-साथ सिटी ब्रांडिंग एवं बिहार की ब्रांडिंग भी अत्यंत आवश्यक है. इसके लिए वॉल पेंटिंग व बेहतरीन साइनेज का डिजाइन तैयार करें.
26 अप्रैल को बोधगया में कार्यक्रम का आयोजन कर होगा प्रचार
सिनेमा हॉल व बड़े-बड़े मॉल के संचालकों के साथ समन्वय बना कर करायें प्रचार
डीएम ने अधिकारियों से कहा कि मूवी थिएटर, बड़े-बड़े मॉल, बड़े-बड़े होटल के संचालकों के साथ समन्वय करते हुए अपने स्तर से भी प्रचार प्रसार कराये. सभी मॉल एवं होटल में लगे एलईडी स्क्रीन पर खेलो इंडिया यूथ गेम संबंधित वीडियो को प्रदर्शित किया जायेगा. इसके अलावा मूवी थिएटर में भी सिनेमा प्रारंभ होने से पहले खेलो इंडिया यूथ गेम संबंधित वीडियो का प्रदर्शित होने से लोगों को खेल संबंधित जानकारी प्राप्त होगी. . इसके अलावा हॉट एयर बैलून के माध्यम से भी प्रचार प्रसार कराया जायेगा. रेडियो जिंगल के माध्यम से भी लोकल रेडियो एवं राज्य स्तरीय रेडियो पर प्रचार प्रसार कराया जायेगा. विभिन्न सोशल मीडिया इंस्टाग्राम वीडियो क्रिएटर इनफ्लुएंसर के माध्यम से और अधिक प्रचार प्रसार कराया जायेगा. इक्छुक वीडियो क्रिएटर इनफ्लुएंसर जिला जनसंपर्क कार्यालय से संपर्क करें.
बिपार्ड के सामने पहाड़ पर लेजर शो का होगा प्रदर्शन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है