Gaya News : कल तक हॉट डे, 43 डिग्री के पार रहा तापमान

गया. गर्मी ने कहर बरपा दिया है. धरती तप रही है और घर से बाहर निकलते ही शरीर झुलसने लगता है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों तक, यानी

By PANCHDEV KUMAR | May 15, 2025 10:40 PM
an image

गया. गर्मी ने कहर बरपा दिया है. धरती तप रही है और घर से बाहर निकलते ही शरीर झुलसने लगता है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों तक, यानी शनिवार तक हॉट डे की आशंका जतायी गयी है. रविवार से मौसम में बदलाव के आसार हैं और हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है. सुबह आठ बजे के बाद से ही धूप इतनी तीखी हो जा रही है कि बदन जलने जैसा एहसास होने लगता है. हवा भी काफी गर्म बह रही है, जैसे लू चल रही हो. तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि बुधवार को अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. गर्मी की तपिश ऐसी है कि पशु-पक्षी भी पानी और छांव की तलाश में इधर-उधर भटकते देखे जा रहे हैं. इस बीच शादी-विवाह का लगन भी जोरों पर है, जिससे जिनके घरों में आयोजन है, उन्हें दोपहर की भीषण गर्मी में भी बाहर निकलने की मजबूरी है. लोग छाता, सिर पर तौलिया या गमछा लेकर ही बाहर निकल रहे हैं. अत्यधिक आवश्यकता होने पर ही लोग घर से बाहर निकलने का जोखिम उठा रहे हैं. गले में तरावट लाने के लिए लोग शीतल पेय, लस्सी, आमझोरा, बेल का शरबत, आइसक्रीम, सत्तू आदि का सेवन कर रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version