Gaya News : शिलापट्ट पर नाम लिखने व सहायक अभियंता की ओर से अभद्र भाषा बोलने पर बहस
गया. स्टैंडिंग कमेटी की बैठक से पहले हर किसी के चेहरे पर विधानसभा चुनाव की चिंता दिखी. चुनाव से पहले सरकार की ओर से विकास योजनाओं की जानकारी लोगों तक
By PANCHDEV KUMAR | April 15, 2025 10:00 PM
गया. स्टैंडिंग कमेटी की बैठक से पहले हर किसी के चेहरे पर विधानसभा चुनाव की चिंता दिखी. चुनाव से पहले सरकार की ओर से विकास योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. बुधवार को शहरी विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा यहां योजनाओं का शिलान्यास करने पहुंच रहे हैं. इससे पहले ही किचकिच शुरू है. स्टैंडिंग की बैठक शुरू होते ही बिना काम शुरू हुए शिलापट्ट लगाने की बात पर गर्मागर्मी बहस होती रही.
सहायक अभियंता पर दुर्व्यवहार का आरोप
बैठक में वार्ड 42 के पार्षद राजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि यहां से महिला सहायक अभियंता ने दुर्व्यवहार किया. वार्ड एक के पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र वर्मा ने कहा कि सहायक अभियंता ने फोन कर ठेकेदार से गाली-गलौज की. नगर आयुक्त ने कार्यपालक अभियंता से कहा कि इस तरह की शिकायत हर दिन सुनने को मिल रही है. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि इस तरह की बात नहीं होनी चाहिए. इस बारे में जांच की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है