मारपीट में घायल हुए लोगों का रेफरल अस्पताल में हुआ उपचार कटोरिया. सुईया थाना अंतर्गत धनुवसार पंचायत के ढकना गांव में घरेलू विवाद में एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें पहले भैंसुर द्वारा महिला के साथ मारपीट की गयी. फिर सहोदर भाईयों के बीच भी मारपीट हो गयी. मारपीट में दोनों पक्षों से एक-एक लोग घायल हुए हैं. जिसमें एक पक्ष से ढकना गांव निवासी कार्तिक दास की पत्नी सुनिता देवी व दूसरे पक्ष से शंकर दास शामिल हैं. रेफरल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विनोद कुमार ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. घटना के संबंध में जख्मी सुनिता देवी ने बताया कि उसके पति जब मजदूरी करने घर से निकले, तो भैंसुर शंकर दास, गोतनी राबड़ी देवी, भतीजा रोहित दास व पप्पू दास ने गाली-गलौज करते हुए बेरहमी से मारपीट की. वहीं दूसरे पक्ष से शंकर दास ने कहा कि घर की महिलाओं के बीच पानी बहाने को लेकर हुए विवाद में गाली-गलौज हो रहा था. बीच-बचाव करने पर छोटे भाई कार्तिक दास व उसकी पत्नी सुनिता देवी ने मारपीट करना शुरू कर दिया. सुईया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें