घटिया प्रिंटिंग ने किया खेल: बीच सफर में सफेद हुआ मुजफ्फरपुर का टिकट, रेल मंत्रालय से की शिकायत

मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद के लिए काउंटर से लिया था अनारक्षित टिकट ललितांशु, मुजफ्फरपुर ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री को उस वक्त भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, जब

By LALITANSOO | July 24, 2025 7:50 PM
an image

मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद के लिए काउंटर से लिया था अनारक्षित टिकट

ललितांशु, मुजफ्फरपुर

ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री को उस वक्त भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, जब यात्रा के दौरान ही उनके अनारक्षित टिकट का प्रिंट पूरी तरह से गायब हो गया. यह चौंकाने वाला मामला मुजफ्फरपुर जंक्शन के यूटीएस काउंटर से जारी एक टिकट से जुड़ा है. यात्री का दावा है कि टिकट खरीदने के 12 से 15 घंटे के भीतर ही उसका पेपर पूरी तरह से सफेद हो गया, जिससे उन्हें बीच रास्ते में बिना टिकट के होने की चिंता सता रही है. कौशर रब्बानी नामक यात्री ने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ””एक्स”” पर रेल मंत्रालय को टैग करते हुए शिकायत दर्ज की है. उन्होंने अपनी पोस्ट में सफेद हो चुके टिकट की तस्वीर भी साझा की है. रब्बानी के अनुसार, उन्होंने 22 जुलाई को रात 8 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन के काउंटर से गाड़ी संख्या 19484 से अहमदाबाद जाने के लिए टिकट खरीदा था. लेकिन घटिया प्रिंट गुणवत्ता के कारण टिकट का प्रिंट मिट गया.

यात्री ने मांगा टिकट का कोई वैध प्रमाण

डीआरएम ने कॉमर्शियल विभाग को दिए जांच के आदेश

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए, डीआरएम सोनपुर ने मुजफ्फरपुर के वाणिज्यिक विभाग को जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. यह पहली बार नहीं है जब मुजफ्फरपुर जंक्शन पर टिकट प्रिंट से जुड़ी ऐसी समस्या सामने आयी है. इससे पहले भी स्टेशन पर एटीवीएम (ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) से निकले टिकटों को लेकर दो बार ऐसी ही घटनाएं रिपोर्ट की जा चुकी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version