Giridih News : अनियमित बिजली आपूर्ति के विरोध में किया पावर हाउस का घेराव

Giridih News : धनवार प्रखंड क्षेत्र में नियमित बिजली आपूर्ति के विरोध में मंगलवार को भाकपा माले नेता विनय संथालिया के नेतृत्व में लोगों ने बरजो पावर हाउस का घेराव

By MANOJ KUMAR | May 21, 2025 1:04 AM
an image

Giridih News : धनवार प्रखंड क्षेत्र में नियमित बिजली आपूर्ति के विरोध में मंगलवार को भाकपा माले नेता विनय संथालिया के नेतृत्व में लोगों ने बरजो पावर हाउस का घेराव किया गया. अध्यक्षता प्रखंड सचिव क्यूम अंसारी व संचालन उमेश दास ने किया. इस दौरान श्री संथालिया ने कहा कि धनवार में बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. मात्र चार मेगावाट बिजली मिल रही है, जबकि 20 मेगावाट बिजली की जरूरत है. क्षेत्र के सांसद-विधायक को बताना चाहिए कि शेष सोलह मेगावाट बिजली कहां जा रही है. बिजली के अभाव में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. यहां विभाग के एसडीओ व जेई भी नहीं रहते हैं. नया कनेक्शन, मीटर और स्टीमेट बनवाने के लिए ऊर्जा मित्र को उगाही में लगा दिया गया है. 2014 में माले विधायक राजकुमार यादव ने सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ी ओर बिजली को सुदृढ़ किया गया, लेकिन आज पुनः स्थिति जस की तस बनती जा रही है. धरना में पहुंचे पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि बिजली कटौती बंद करने, जर्जर तार और ट्रांसफार्मर बदलने तथा मीटर रीडिंग पर ऊर्जा मित्र के द्वारा उगाही बंद कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि सेरूआ पावर ग्रिड बने तीन साल हो गये, लेकिन वन विभाग से एनओसी नहीं मिलने से ग्रिड अधर में लटका है. कहा कि मांगें पूरी नहीं हुई, तो सड़क पर उतरेंगे. धरना में माले नेता क्यूम अंसारी, शंकर पसावन, रामदेव यादव, जयंती चौधरी, जिप सदस्या पिंकी भारती, बालमुकुंद यादव आदि ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया. मौके पर सुखदेव राम, फागू यादव, बंधु तुरी, नीतेश कुमार, ढोकला तुरी, कैलाश दास, नागेश्वर यादव, बालेसर यादव, मुकेश यादव, सेरा बानो, चंपा देवी, यशोदा देवी, शांति देवी, गुड़िया देवी, देवंती देवी आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version