Giridih News: बीडीओ ने जल नल, अबुआ व पीएम आवास योजना की स्थिति का लियार जायजा

गांडेय. बीडीओ निसात अंजुम ने शनिवार को उदयपुर पंचायत के विभिन्न गांवों में निर्माणाधीन अबुआ व पीएम आवास योजना एवं जल नल योजना की जांच की. इस

By Suraj Kumar Sinha | June 14, 2025 9:21 PM
feature

गांडेय.

बीडीओ निसात अंजुम ने शनिवार को उदयपुर पंचायत के विभिन्न गांवों में निर्माणाधीन अबुआ व पीएम आवास योजना एवं जल नल योजना की जांच की. इस दौरान पीएम व अबुआ आवास के लाभुकों को जल्द से जल्द आवास को पूर्ण करने का निर्देश दिया.इस क्रम में बीडीओ ने पंचायत के बेलडीह , उदयपुर , चुटिया डीह गांव में भ्रमण कर कुल 12 लाभुकों का आवास योजना का जांच किया. बीडीओ ने सभी लाभुकों को 15 दिन के अंदर में घर का ढलाई कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. इस क्रम में बीडीओ ने गांवों में भ्रमण कर जल – नल योजना की स्थिति को भी देखा और आवश्यक निर्देश दिया.निरीक्षण के बाद बीडीओ ने पंचायत सचिवालय में बैठक कर पंचायत के मुखिया, उप मुखिया, पंचायत सेवक और रोजगार सेवक को कई निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ के साथ बीपीओ मनीषा टुडू, अभिषेक सिन्हा, प्रवीण कुमार समेत कई उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version