Giridih News: पहाड़पुर में डीसी ने की मूंगफली की खेती व धान की रोपाई

किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनने के साथ ही कृषि विभाग को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिये. इसके अलावा धनरोपनी कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान धान की

By MAYANK TIWARI | July 27, 2025 12:35 AM
an image

किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनने के साथ ही कृषि विभाग को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिये. इसके अलावा धनरोपनी कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान धान की रोपाई के लिए आवश्यक बीज और अन्य सामग्री किसानों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने खेतों में पहुंचकर किसानों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना. डीसी ने धान रोपनी व बीज वितरण की स्थिति की जानकारी ली तथा पर्याप्त मात्रा में बीज की उपलब्धता और उसकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है. उन्होंने बीज विक्रेताओं पर सतत निगरानी रखते हुए बीज की कालाबाजारी या अनियमितता पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा. इसके अलावा पानी टंकी की स्थिति और डीप बोरिंग को सुचारू रूप संचालित करने के निर्देश दिए. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी, कृषि मैनेजर, कृषि विज्ञान केंद्र, उपनिदेशक आत्मा समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version