गंगा नदी में डूबने से 12 वर्षीय बच्ची की मौत

फरक्का. समशेरगंज थाना क्षेत्र के धुलियान वार्ड संख्या 15 सालारपाड़ा में शुक्रवार को गंगा नदी में डूबने से एक 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. मृत बच्ची इसीका खातून

By BIKASH JASWAL | May 2, 2025 5:59 PM
an image

फरक्का. समशेरगंज थाना क्षेत्र के धुलियान वार्ड संख्या 15 सालारपाड़ा में शुक्रवार को गंगा नदी में डूबने से एक 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. मृत बच्ची इसीका खातून बताई जा रही है. वह कक्षा 5 की छात्रा थी. मृत इसीका के दादा अब्दुल सलाम ने बताया कि बच्ची गाँव के कुछ बच्चों के साथ नहाने के लिए गंगा नदी गयी थी. इसके बाद गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गयी. आनन फानन में उसे पानी से निकालकर बेहोश अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद समशेरगंज की पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए जंगीपुर सदर अस्पताल भेज दिया.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version