Gopalganj News : ट्रांसपोर्टर व एजीएम की मनमानी के खिलाफ डीलरों ने किया हंगामा

बैकुंठपुर. बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय पर मंगलवार को पीडीएस विक्रेताओं ने एसएफसी एजीएम और ट्रांसपोर्टर के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. डीलरों ने आरोप लगाया कि खाद्यान्न वितरण में भेदभाव, दुर्व्यवहार और

By AWEDHESH KUMAR RAJA | July 9, 2025 9:03 PM
an image

बैकुंठपुर. बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय पर मंगलवार को पीडीएस विक्रेताओं ने एसएफसी एजीएम और ट्रांसपोर्टर के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. डीलरों ने आरोप लगाया कि खाद्यान्न वितरण में भेदभाव, दुर्व्यवहार और मनमानी की जा रही है. डीलरों का कहना था कि जब वे सही मात्रा में खाद्यान्न की मांग करते हैं तो एजीएम और ट्रांसपोर्टर धमकी देने लगते हैं. दुकान की जांच कराने और झूठा मुकदमा दर्ज कराने की बात कही जाती है. डीलरों ने कहा कि ट्रांसपोर्टर विभागीय रोस्टर का पालन नहीं करते हैं और मनचाहे तरीके से खाद्यान्न का वितरण करते हैं. विरोध करने वाले डीलरों को खाद्यान्न नहीं दिया जाता और उन्हें प्रताड़ित किया जाता है. इस अन्याय के खिलाफ डीलरों ने प्रखंड अध्यक्ष अभय पांडेय की अगुवाई में बैठक की और एकजुट होकर आवाज बुलंद की. स्थिति बिगड़ती देख प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने डीलरों को समझाया और सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने एजीएम और ट्रांसपोर्टर को सख्त निर्देश देते हुए कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी दी. इसके बाद डीलरों का गुस्सा शांत हुआ. प्रमुख रूप से कृष्णा सिंह, नंदकिशोर त्रिवेदी, राजनारायण शुक्ल, रामेश्वर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, राजू पांडेय, राहुल पांडेय, मनोज मांझी, हीरामन राय, रामनाथ मांझी, राजेंद्र मांझी, अजय कुमार शेखर, उमेश यादव समेत सैकड़ों डीलर मौके पर मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version